पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में पर्यावरण रचनात्मकता और नवाचार हैकेथॉन का आयोजन किया। इसका उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण से जुड़े स्थानीय मुद्दों को टैक्नोलॉजी और नवाचार के माध्यम से सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस हैकेथॉन में 14 राज्यों की 35 नवाचार परियोजनाएं शामिल थीं। इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव लीना नंदन ने छात्रों को उनके नवाचार और समाधान परियोजनाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में सुश्री लीना नंदन ने कहा कि बच्चों में ऊर्जा, उत्साह और जिज्ञासा से कल के लिए समाधान प्रस्तुत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे मौजूदा चुनौतियों जैसे पर्यावरण मुद्दों, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से निपटने में सफल होंगे।
हरियाणा से आए एक भागीदार साईदीप गोयल ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि उसने एक सौर मॉडल तैयार किया है जो वायु प्रदूषण से लोगों की सुरक्षा करेगा।
एक अन्य भागीदार इंजीनियरिंग के छात्र गुजरात के सत्यम पटेल अपनी परियोजना और इसके संचालन को आकाशवाणी समाचार के साथ साझा किया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये हैकेथॉन पर्यावरण की चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिए छात्रों को एक मंच प्रदान करता है।