Initiatives that will transform #eGovernance in India – DBIM and the 1st CIO Conference 2025!To equip the digital leaders with the tools and strategies to harmonise the Government of India’s Digital Footprint.
Know more at: https://t.co/kufcVpFyRM@NICMeity @mygovindia pic.twitter.com/FwDWttFmY1
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) February 17, 2025
Site Admin | फ़रवरी 18, 2025 7:49 पूर्वाह्न | DBIM | Digital Brand Identity Manual | Digital India | Ministry of Electronics and Information Technology
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय आज जारी करेगा डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय आज नई दिल्ली में डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल- डीबीआईएम जारी करेगा। इसके जरिए सरकारी वेबसाइटों और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में एकरूपता लाने का प्रयास किया जा रहा है। डीबीआईएम एक सुसंगत डिजिटल पहचान के प्रमुख तत्वों को परिभाषित करता है, जिसमें दृश्य पहचान शामिल हैं। ये पहचान लोगो, रंग पैलेट, टाइपोग्राफी और इमेजरी के साथ-साथ ब्रांड वॉयस, मैसेजिंग फ्रेमवर्क और टैगलाइन जैसे तत्वों में समाहित हैं। इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य नागरिक सहभागिता को बढ़ाना और सेवा वितरण में उपयोगकर्ता के समग्र अनुभव को बेहतर बनाना है।
मंत्रालय ने कहा कि यह पहल प्रौद्योगिकी के माध्यम से शासन में परिवर्तन लाने, पहुंच, दक्षता और नागरिक-अनुकूल डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। डीबीआईएम का प्राथमिक उद्देश्य भारत सरकार के लिए एकीकृत और सुसंगत डिजिटल ब्रांड बनाना है। आज नई दिल्ली में पहला मुख्य सूचना आयुक्त सम्मेलन 2025 भी आयोजित किया जाएगा जिसमें इस महत्वपूर्ण कदम को प्रस्तुत किया जाएगा।