इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली में कल डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल– डीबीआईएम जारी करेगा। इसके अंतर्गत सरकारी वेबसाइटों और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को समरूप करना है। डीबीआईएम का प्राथमिक उद्देश्य सुसंगत डिजिटल ब्रांड बनाना और इनसे नागरिकों को जोड़ना है।
मंत्रालय ने कहा कि यह पहल प्रौद्योगिकी के माध्यम से शासन में परिवर्तन लाने, पहुंच, दक्षता और नागरिक-अनुकूल डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। कल नई दिल्ली में पहला मुख्य सूचना आयुक्त सम्मेलन 2025 भी आयोजित किया जाएगा।