शिक्षा मंत्रालय ने आज एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत युवा संगम के पांचवें चरण के लिए पंजीकरण पोर्टल शुरू किया। युवा संगम विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं का लोगों से संबंध मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की एक पहल है। 18 से 30 वर्ष की आयु के युवा युवा संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर इसमें शामिल हो सकते हैं।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर है। पांच से सात दिनों के युवा संगम दौरों के दौरान समूहों को पांच व्यापक क्षेत्रों-पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी के अंतर्गत बहुआयामी अनुभव प्रदान किया जाएगा।