मई 6, 2025 6:43 पूर्वाह्न

printer

संस्कृति मंत्रालय ने हांगकांग के सोथबी ऑक्शन हाउस से पवित्र पिपरहवा अवशेषों की नीलामी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए

संस्कृति मंत्रालय ने हांगकांग के सोथबी ऑक्शन हाउस से पवित्र पिपरहवा अवशेषों की नीलामी रोकने के लिए कड़े कदम उठाये हैं। 1898 में भगवान बुद्ध से संबधित पिपरहवा स्‍तूप से निकले इन अवशेषों का ऐतिहासिक और आध्‍यात्मिक महत्‍व है। मंत्रालय ने सोथबी को कानूनी नोटिस जारी किया है।

 

केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने ब्रिटेन के संस्‍कृति मंत्री के साथ यह मुद्दा उठाया है तथा नीलामी तुरंत रोकने और ऐतिहासिक अवशेष लौटाने की व्यवस्था करने को कहा है। ब्रिटेन के संस्‍कृति मंत्रालय ने आश्‍वासन दिया है कि वह अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का अनुपालन करेगा।