केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण- सीसीपीए को कैब एग्रिगेटर्स द्वारा अलग-अलग कीमतों के आरोपों की जांच के निर्देश दिये हैं। कैब एग्रिगेटर्स कथित तौर पर एंड्रॉइड और ऐप्पल उपभोक्ताओं से एक ही सवारी के लिए अलग किराया वसूल रहे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री जोशी ने कहा कि उन्होंने सीसीपीए से इस मामले में विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। श्री जोशी ने विभाग से फूड डिलीवरी ऐप, ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भी गौर करने को कहा है।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 9:10 अपराह्न
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण कैब एग्रीगेटर्स द्वारा अलग-अलग किराया वसूलने के आरोपों की जांच करेगा
