सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान, उपराष्ट्रपति को नीति आयोग तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की प्रमुख पहलों, उपलब्धियों तथा रणनीतिक रोडमैप के बारे में जानकारी दी गई। इसमें विकसित भारत का विज़न और देश की सांख्यिकीय प्रणालियों को मज़बूत करने के लिए चल रहे प्रयास शामिल हैं। नीतिगत ढांचों, कार्यक्रम डिज़ाइन और ज़मीनी स्तर पर कार्यान्वयन को मज़बूत करने में केंद्रीय मंत्रालयों तथा राज्य सरकारों के साथ नीति आयोग के सहयोग की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम जैसे प्रमुख कार्यक्रमों पर ध्यान केन्द्रित किया।
उपराष्ट्रपति ने आधिकारिक आंकड़े तैयार करने में मज़बूत मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता की भी सराहना की तथा प्रभावी शासन, नीति-निर्माण और राष्ट्रीय विकास में विश्वसनीय, उच्च-गुणवत्ता वाले तथा समय पर आंकड़ों के महत्व पर ज़ोर दिया।
Site Admin | नवम्बर 21, 2025 9:37 अपराह्न | Minister of State Rao Inderjit Singh met the Vice President
उपराष्ट्रपति से मिले राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह; नीति आयोग की पहलों और विकसित भारत विज़न पर हुई समीक्षा