मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 13, 2025 9:27 अपराह्न

printer

पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल ने एक हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट जारी की

पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल ने आज नई दिल्ली में ‘राज्यों में पंचायतों को सत्‍ता विकेंद्रीकरण की स्थिति-एक सांकेतिक साक्ष्य-आधारित रैंकिंग, 2024’ शीर्षक पर एक हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट जारी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने बताया कि यह रिपोर्ट पंचायतों के छह महत्वपूर्ण आयामों का मूल्यांकन करती है, जिसमें इसकी रूपरेखा, कार्य, वित्त, कार्यकर्ता, क्षमता निर्माण और जवाबदेही शामिल है।

 

उन्होंने पंचायतों को लोकतंत्र की सबसे मजबूत संस्था बताया। यह सूचकांक रिपोर्ट देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विकेंद्रीकरण की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान करती है।

 

इसके साथ ही इस बात की भी जाँच करती है कि स्वतंत्र निर्णय लेने और उन्हें लागू करने में पंचायतें कितनी स्वायत्त हैं।