दिल्ली हाट में चल रहे लोक संवर्धन पर्व के समापन सत्र में आज अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में देशभर के 160 से अधिक कारीगर शामिल हुए, जिनमें से कुछ को पद्म पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस पर्व में कारीगरों को उनके उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कारीगरों का हौसला बढ़ाने के लिए भाग लेने वाले कारीगरों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री कुरियन ने सभी कारीगरों का इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए तत्पर हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास के मन्त्र के साथ आगे बढ़ रही है।