सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने आज केरल के कोट्टायम में भारतीय जनसंचार संस्थान का दौरा किया। उन्होंने मीडिया उद्योग के तेजी से विकसित हो रहे स्वरूप पर कहा कि विजुअल मीडिया क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं।
उन्होंने छात्रों को अपने कौशल को निखारने और सफल करियर बनाने के लिए इन अवसरों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मुरुगन ने बताया कि भारत पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरा है।
इसमें चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद हॉलीवुड फिल्मों के पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संभालते हैं। केंद्रीय मंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत परिसर में एक पौधा भी लगाया।