मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 7:08 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने उत्पादकता बढ़ाने और शासन को बेहतर बनाने के लिए एआई टूल्‍स के इस्‍तेमाल पर जोर दिया 

 
 
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने उत्पादकता बढ़ाने और शासन को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्‍स के इस्‍तेमाल पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस और डेटा की मदद से निर्णय लेकर अपने विभागों में बेहतर काम और नवाचार सुनिश्चित कर सकते हैं। डॉक्‍टर मुरूगन ने कहा कि चैट जीपीटी और जेमिनी जैसे एआई टूल्‍स उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और बार-बार किये जाने वाले काम के बोझ को कम कर सकते हैं।
 
डॉ. एल. मुरुगन ने आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल का उल्‍लेख करते हुए कहा कि मंत्रालय ने सोशल मीडिया के इस्‍तेमाल, फिल्म देखने और फोटोग्राफी कौशल वृद्धि पर तीन वेबिनार आयोजित किए हैं। उन्होंने आईजीओटी प्रयोगशाला की स्थापना सहित मंत्रालय के नये दृष्टिकोण की भी सराहना की और इसे निरंतर सीखने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। उन्‍होंने राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह-2024 के पुरस्कार वितरण, कर्मयोगी सप्ताह के समापन और शिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर उन्‍होंने सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। 
 
समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू, विशेष सचिव नीरजा शेखर और अन्‍य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।