सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आज नई दिल्ली में ‘रन फॉर इनक्लूजन’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा किया गया था।
इस मैराथन का उद्देश्य स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बोची और बॉलिंग (Bocce and Bowling) प्रतियोगिता की तैयारी करना था। यह प्रतियोगिता 18 से 23 नवम्बर तक नई दिल्ली में होगी। मैराथन में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।