जुलाई 22, 2025 8:50 अपराह्न

printer

विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने लेसोथो के मासेरू में राजा लेत्सी से की मुलाकात

विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने आज लेसोथो के प्रधानमंत्री सैमुअल माटेकेन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने प्रमुख क्षेत्रों में भारत-लेसोथो द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर सार्थक चर्चा की। श्री मार्गेरिटा ने मासेरू में लेसोथो के राजा लेत्सी तृतीय से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने आपसी हितों के मामलों में द्विपक्षीय साझेदारी और सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा की।