मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 8:55 अपराह्न

printer

निकारागुआ की राजधानी मानागुआ पहुंचे विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा

विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा आज निकारागुआ की राजधानी मानागुआ पहुंचे। एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि वे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए निकारागुआ के नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हैं।

 

उन्होंने यह भी कहा कि भारत के किसी मंत्री की यह पहली निकारागुआ यात्रा है।