विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज राज्यसभा को बताया कि 16 देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को निशुल्क वीजा-मुक्त प्रवेश देते हैं। उन्होंने कहा कि 40 देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को आगमन पर वीजा की सुविधा देते हैं और 47 देश ई-वीजा की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र उन देशों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है जो दुनिया भर में यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारतीयों को वीजा मुक्त प्रवेश, पहुंचने पर वीजा और ई-वीजा सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं।