अक्टूबर 13, 2025 12:58 अपराह्न

printer

विदेश राज्‍यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह युगांडा में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की 19वीं मध्‍यावधि मंत्रिस्‍तरीय बैठक में भाग लेंगे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज कहा कि भारत उत्‍पादन संचालित अर्थव्‍यवस्‍था के मार्ग से ही विकसित राष्‍ट्र बन सकता है। विकसित भारत बिल्‍डाथॉन-2025 का उद्घाटन करते हुए धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि 21वीं सदी ज्ञान आधारित सदी है और भारत इस ज्ञान आधारित विश्‍व और अर्थव्‍यवस्‍था का नेतृत्‍व करने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित राष्‍ट्र बनने के लिए भारत को एक स्‍पष्‍ट दृष्टिकोण, उन्‍नत तकनीक और आई.टी संचालित समाधानों की आवश्‍यकता है। धर्मेन्‍द्र प्रधान ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि आने वाले वर्षों में विद्यार्थी वैश्विक स्‍तर पर इनका निर्माण करेंगे। देशभर के तीन लाख से अधिक विद्यालयों और 25 लाख से अधिक छात्रों तथा शिक्षकों ने बिल्‍डाथॉन में वर्चुअल माध्‍यम से हिस्‍सा लिया।

 

 

   

यह राष्‍ट्रव्‍यापी पहल, अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्‍य कक्षा-छह से बारह तक छात्रों को सशक्‍त बनाना है ताकि वह अपनी रचनात्‍मकता और समस्‍या समाधान कौशल का प्रदर्शन कर सकें। यह कार्यक्रम विद्यालय स्‍तर पर नवाचार की संस्‍कृति को मजबूत करने पर केन्‍द्र‍ित है। इसके तहत आत्‍मनिर्भर भारत, स्‍वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत पर विचार प्रस्‍तुत करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।