विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज नई दिल्ली में दूसरे एससीओ युवा लेखक सम्मेलन का उद्घाटन किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने एससीओ देशों के जीवंत युवा प्रतिभाओं से बातचीत की और सांस्कृतिक तथा लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में संगठन की बढ़ती प्रासंगिकता को रेखांकित किया। उन्होंने रचनात्मकता और संवाद के इस मंच को विकसित करने में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के प्रयासों की सराहना की।