जून 22, 2025 12:43 अपराह्न

printer

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ सोमवार से 26 जून तक केन्या और मेडागास्कर की यात्रा पर रहेंगे

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ कल से इस महीने की 26 तारीख तक केन्या और मेडागास्कर की यात्रा पर रहेंगे। यात्रा के पहले चरण में, श्री सेठ कल ताइता-तवेता काउंटी में स्मारक स्तंभ के संयुक्त अनावरण के लिए केन्या जाएंगे।

 

वहीं दूसरे चरण में, राज्‍यमंत्री 26 जून को एंटानानारिवो में मेडागास्कर की स्वतंत्रता की 65वीं वर्षगांठ और मालागासी सशस्त्र बलों के गठन समारोह के लिए मेडागास्कर का दौरा करेंगे।