मौसम विभाग ने कल से उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
विभाग ने इस महीने की 4 तारीख तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और तूफान के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है।