माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में आई गडबडी के कारण दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और बडे उद्योगों, बैंकिंग सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस का काम काज बाधित हुआ है।
भारत में इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट एयरलांइस का कामकाज पूरे देश में बंद हो गया है। पूरे विश्व में एयरलाइन्स का कहना है कि उनकी चैक-इन प्रणाली में सुबह से ही गडबड हो रही है। वे अभी इस समस्या के समाधान के लिए माइक्रोसाफ्ट के साथ सम्पर्क बनाए हुए हैं। भारत में मुम्बई हवाई अड्डा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर कामकाज में सबसे अधिक बाधा टर्मिनल-2 पर आ रही है। गडबडी के कारण समूचे अमरीका में भी उडानें रद्द की जा रही हैं।
यह गडबडी कथित तौर पर अमरीका स्थित साइबर सुरक्षा प्रदाता क्राउडस्ट्राइक से संबंधित है। इसका ‘फाल्कन सेंसर’ सुरक्षा डेटा इकट्ठा करने के लिए कई व्यावसायिक कंप्यूटरों पर स्थापित किया गया है। “क्राउडस्ट्राइक ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा है कि उसे फाल्कन सेंसर से संबंधित विंडोज के क्रैश होने की जानकारी है। कंपनी ने कहा है उनकी इंजीनियरिंग टीमें इस समस्या को सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। भारत में भी कई उपयोगकर्ताओं ने डाउनडिटेक्टर पर माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं में रुकावट की जानकारी दी है। न्यूजीलैंड और जापान से भी बिजली कटौती की खबरें आ रही हैं।