जुलाई 12, 2025 8:30 अपराह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर 30% शुल्‍क लगाने की घोषणा की

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज मेक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर 30% शुल्‍क लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। इसकी घोषणा ट्रुथ सोशल पर जारी पत्रों में की गई है। यूरोपीय संघ को लिखे पत्र में ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका का व्यापार घाटा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा था।

 

प्रमुख व्यापारिक सहयोगियों के साथ कई सप्‍ताह तक चली वार्ता के असफल होने के बाद यह घोषणा की गई है। अमरीका के सबसे बड़े व्‍यापारिक साझेदार 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उसे 1 अगस्त से पहले वाशिंगटन के साथ व्‍यापक व्‍यापार समझौता पर पहुँचने की उम्मीद है। इस सप्ताह की शुरुआत में, ट्रम्प ने जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा और ब्राज़ील सहित कई देशों पर नए आयात शुल्‍क लगाने की घोषणा की थी।