मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 8:11 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी; दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब

मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बहुत तेज़ बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, माहे, कोंकण और गोवा में भी तेज़ बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। लक्षद्वीप, ओडिशा और तेलंगाना में गरज के साथ आंधी वर्षा का अनुमान है।
इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 332 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चरणबद्ध कार्रवाई योजना- ग्रैप-2 के तहत प्रतिबंध पहले ही लगा दिए हैं।