मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2024 11:44 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की

मौसम विभाग ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया की वजह से आज शिवपुरी, श्योपुर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितंबर से प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसका असर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर जिलों में भी देखने को मिलेगा। यहां भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में बारिश का कोटा भी पूरा हो जाएगा। राज्य में अब तक औसत 36.1 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की 97% है। 1.2 इंच पानी और गिरने पर कोटा फुल हो जाएगा। प्रदेश की सामान्य बारिश 37.3 इंच है। अब तक भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा यानी 96% से 169% तक पानी गिर चुका है। इनमें श्योपुर में सबसे ज्यादा 169% बारिश हो चुकी है। आगरमालवा से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले में स्थित कुण्डालियां बांध के केचमेंट एरिया में बारिश होने के कारण जल स्तर बढ़ने के कारण बांध के दो गेट खोले गये। प्रशासन द्वारा रहवासियों से पूरी सतर्कता बरतने तथा बहाव क्षैत्र से दूरी बनाये रखने की अपील की गई है।