मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज केरल और माहे में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 2 दिनों के दौरान रात और सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया है।