मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित पूर्वी और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आकाशवाणी से बातचीत में, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनामणि ने कहा कि भीषण गर्मी फिर से शुरू हो गई है और मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून पर डॉ. जेनामणि ने कहा कि मानसून गुजरात, कोंकण क्षेत्र और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। केरल, कर्नाटक और कोंकण के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।