मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग ने पूर्वी तथा पश्चिमी मिदनापुर और झाड़ग्राम जिलों के साथ ही राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में बहुत तेज वर्षा होने की संभावना जताई है। यहां के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बांकुरा और पुरुलिया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिणी बंगाल के नौ जिलों में आज मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने कल पूर्वी तथा पश्चिमी मिदनापुर और झाड़ग्राम जिलों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।