मौसम विभाग ने 25 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है। अगले सात दिनों के दौरान मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज और कल अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने का अनुमान है। अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।