मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और माहे, लक्षद्वीप और तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 381 दर्ज किया गया। खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।