जुलाई 18, 2025 7:28 अपराह्न

printer

नेल्सन मंडेला दिवस पर दिल्ली के राजघाट पर स्मृति समारोह का हुआ आयोजन

आज अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस है। यह दिवस नस्लीय भेदभाव और मानवाधिकारों के हनन के विरूद्ध दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की 67 साल लंबी लड़ाई के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। श्री मंडेला की 107वीं जयंती के अवसर पर राजधानी के राजघाट स्थित गांधी दर्शन में एक स्मृति समारोह आयोजित किया गया।

 

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और नेल्‍सन मंडेला की वैश्विक विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन, नई दिल्‍ली से सांसद बांसुरी स्वराज, सहित राजदूतों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

 

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने भी श्री मंडेला के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह दिवस नेल्‍सन मंडेला की जयंती पर मनाया जाता है जो शांति, न्याय और दृढ़ संकल्‍प के दूत हैं। उन्‍होंने कहा कि श्री मंडेला की विरासत समानता और मानवीय गरिमा की खोज में विश्व को प्रेरित करती रहती है।