नवम्बर 4, 2024 8:42 अपराह्न

printer

पोचुरी नागा जनजाति की बस्‍ती मेलुरी को आधिकारिक तौर पर नागालैंड का 17वां जिला घोषित किया गया

पोचुरी नागा जनजाति की बस्‍ती मेलुरी को आधिकारिक तौर पर नागालैंड का 17वां जिला घोषित किया गया है। राज्य सरकार ने फेक जिले के हिस्से मेलुरी उप-मंडल को तत्काल प्रभाव से पूर्ण जिला बनाने की घोषणा की है।

    मुख्य सचिव डॉक्‍टर जे. आलम ने 2 नवम्‍बर को आधिकारिक तौर पर इस आशय की अधिसूचना जारी की। इससे इस क्षेत्र में विकास और प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में सुधार होगा।