जनवरी 6, 2026 8:37 अपराह्न | Mega skilling drive

printer

केन्‍द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव: अगले वर्ष तक दस लाख युवाओं और लघु उद्यमियों को ए.आई कौशल प्राप्त होगा

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-ए.आई. स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि, विनिर्माण, शासन और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में उभर रहा है। श्री वैष्णव ने जयपुर में ए.आई. सम्मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि ए.आई. न केवल भविष्य की तकनीक है, बल्कि एक शक्तिशाली उपकरण है जो मानव जीवन और कार्यशैली को नया रूप दे रहा है।
श्री वैष्णव ने कहा कि अगले महीने भारत में ग्लोबल ए.आई. इम्पैक्ट समिट का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि यह सम्‍मेलन पहले ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में आयोजित हुआ था। श्री वैष्‍णव ने कहा कि ग्लोबल एआई सम्‍मेलन की तैयारियों के अन्‍तर्गत देश के सभी राज्यों में क्षेत्रीय ए.आई सम्‍मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि हाल ही में मेघालय और ओडिशा में कई ऐसे सम्‍मेलन आयोजित हुए। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष तक दस लाख युवाओं और लघु उद्यमियों को ए.आई कौशल प्राप्त होगा। श्री वैष्णव ने कहा कि भारत में ए.आई के क्षेत्र में लगभग 70 अरब डॉलर का निवेश हो रहा है। इंडिया ए.आई मिशन में कई नए प्रयोग, और अनुप्रयोग तथा नई प्रौद्योगिकी विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि सरकार ए.आई के जिम्मेदार, समावेशी और नैतिक उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्‍य प्रौद्योगिकी का उपयोग सामाजिक भलाई के लिए करने पर केंद्रित है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि ए.आई मानव जीवन में व्यापक परिवर्तन ला रही है। उन्होंने कहा कि एआई का उपयोग अब सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से हो रहा है और इससे क्षमता निर्माण में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र ने भारत ए.आई मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया है।
कार्यक्रम के दौरान, विशेषज्ञों ने ए.आई के वास्तविक अनुप्रयोगों, डेटा सुरक्षा, डिजिटल अवसंरचना और वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में भारत की बढ़ती भूमिका पर चर्चा की। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला