मई 16, 2025 6:49 अपराह्न

printer

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच तुर्कीए के इस्तांबुल में बैठक जारी 

 
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच तुर्कीए के इस्तांबुल में बैठक चल रही है। पिछले तीन साल में यह पहला मौका है जब दोनों देश सीधी बातचीत कर रहे हैं। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमि‍र पुतिन इस वार्ता में शामिल नही हैं। यूक्रेनी दल का नेतृत्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव, जबकि रूस का नेतृत्व व्लादिमि‍र मेदेंस्की कर रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता तुर्कीए के विदेश मंत्री हकन फ़िदान कर रहे हैं। 
 
 
बैठक से पहले तुर्कीए के विदेश मंत्री फ़िदान ने कहा कि यह बातचीत दोनों देशों के राष्‍ट्रपतियों के बीच संभावित बैठक के लिए आधार तैयार करेगी। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो अंताल्या में नाटो विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में भाग लेने के बाद इस्तांबुल पहुंचे। यूक्रेन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत कीथ केलॉग भी श्री रुबियो के साथ हैं। वार्ता से पहले अमरीका और रूस के प्रतिनिधियों ने एक संक्षिप्त बैठक की। इस बीच, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने राष्ट्रपति पुतिन के वार्ता से दूर रहने के फ़ैसले के बाद रूस पर नए प्रतिबंधों की बात कही है। यूरोप के कई  देश राष्‍ट्रपति पुतिन पर तीस दिनों के संघर्ष विराम के लिए दबाव बनाए हुए हैं।