मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 2:00 अपराह्न | NEET-UG entrance exam | Paper Leak Case | student suspended

printer

नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में एम बी बी एस द्वितीय वर्ष की छात्रा निलम्बित

    रांची के राजेन्‍द्र आयुर्विज्ञान संस्‍थान प्रबंधन ने नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में संलिप्‍त होने के कारण एम बी बी एस द्वितीय वर्ष की छात्रा सुरभि कुमारी को निलम्बित कर दिया है। प्रबंधन ने नीट परीक्षा के दौरान सुरभि कुमारी की सभी गतिविधियों की जांच के लिए पांच सदस्‍यों की एक समिति गठित की है। केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो- सी बी आई ने कल उसे छात्रावास से गिरफ्तार किया और आगे की पूछताछ के लिए उसे तीन दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान सुरभि कुमारी ने स्‍वीकार किया कि उसने नीट परीक्षा का पेपर हल किया था। वह झारखंड के रामगढ जिले की रहने वाली है।