मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2025 1:58 अपराह्न

printer

कई राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान ने आज अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के दौरान देश के पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भागों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी भी की है।

 

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक, आर के जेनामणि ने कहा कि आज कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और कर्नाटक में अत्यधिक तेज वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों के लिए ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात और अरुणाचल प्रदेश के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।