मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद अब 10 और 11 सितम्बर को राधा अष्टमी बरसाना में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी, जिसमें 25 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है। 10 सितंबर से 11 सितंबर की सुबह 5 बजे तक बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में राधा रानी के जन्मोत्सव की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में हुई बैठक में तय हुआ कि जन्मोत्सव के अभिषेक दर्शन 11 सितंबर की सुबह चार से पांच बजे तक होंगे। व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 7 जोन और 16 सेक्टर में बांटा जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 10:31 पूर्वाह्न
मथुरा: 10 और 11 सितम्बर को धूमधाम से मनाई जाएगी राधा अष्टमी
