मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 12:19 अपराह्न

printer

शहादत दिवस: आज पटना के शहीद स्मारक पर किया जाएगा राजकीय समारोह का आयोजन


आज शहादत दिवस है। वर्ष 1942 में अगस्त क्रांति के दौरान प्रदेश के सात विद्यार्थियों ने शहादत देकर पटना सचिवालय पर तिरंगा लहराया था। इन सात शहीदों की याद में आज पटना स्थित शहीद स्मारक पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। शहीद विद्यार्थियों में उमाकांत प्रसाद सिंह, सतीश प्रसाद झा, रामानंद सिंह, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह और रामगोविंद सिंह शामिल हैं। इन सात शहीदों में औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के घराटी गांव निवासी जगतपति कुमार भी शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जगतपति कुमार का नाम स्वतंत्रता आंदोलन में आदर के साथ लिया जाता है, लेकिन उनके गृह जिले में उनसे जुड़ी स्मृतियां उपेक्षित स्थिति में हैं। ग्रामीणों ने सरकार से इनके संरक्षण की मांग की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला