मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कंपनी कानून के तहत 63 प्रमुख अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने से बाजार को बढ़ावा मिला  

सरकार ने कहा है कि कंपनी कानून के तहत 63 प्रमुख अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने से बाजार को बढ़ावा मिला है, लंबित मामलों में कमी आई है और देश में कारोबार करने में आसानी हुई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लंबित मामलों को कम करने के लिए कॉर्पोरेट कानून मंत्रालय द्वारा दो विशेष अभियान शुरू किए गए थे। पहला अभियान 2017 में और दूसरा अभियान 2023 में शुरू किया गया था। उन्होंने सदन को बताया कि इस साल जुलाई तक विभिन्न अदालतों में 6 हजार 294 मामलों का निपटान किया गया जिससे अर्थव्यवस्था को कई मायनों में बढ़ावा मिला है।