नवम्बर 24, 2025 11:57 पूर्वाह्न | #MarburgDisease #Outbreak #Ethiopia

printer

इथोपिया में मारबर्ग रोग का प्रकोप, अब तक 5 की मौत

इथोपिया में मारबर्ग रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर पाँच हो गई है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसकी मृत्यु दर अब 50 प्रतिशत हो गई है। अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा है कि इथोपिया के पड़ोसी देशों दक्षिण सूडान और केन्या में बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास जारी हैं। मारबर्ग, एक वायरसजनित रोग है। इसके लक्षणों में तेज बुखार और तेज़ सिरदर्द शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मारबर्ग वायरस एक गंभीर बीमारी है और इसकी मृत्यु दर 88 प्रतिशत तक है।