मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 3:18 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में वायु गुणवत्ता ख़राब होने के कारण कई ट्रेन और उड़ान सेवाएंँ बाधित

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण कई ट्रेन और उड़ान सेवाएं बाधित हुई हैं। क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई है। इस कारण करीब 11 उड़ानें देरी से चल रही हैं और सात उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

 

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें क्योंकि कम दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकता है। स्पाइसजेट और इंडिगो सहित एयरलाइंस ने भी यात्रियों को अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है।

 

उत्तर रेलवे ने बताया है कि 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।