मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2025 6:58 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी के कई हिस्‍सों में आज शाम बरसात हुई

राष्‍ट्रीय राजधानी के कई हिस्‍सों में आज शाम बरसात हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्‍तर भारत में भारी बरसात का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के केरल, माहे और कर्नाटक में बुधवार तक भारी बरसात और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

 

इसी तरह जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बालटिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चडीगढ़ और दिल्‍ली में भी बुधवार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उत्‍तर-पश्चिम भारत में कोंकण तथा गोवा में मंगलवार तक भारी बरसात की भविष्‍यवाणी की गई है।

 

इस सप्‍ताह उप-हिमालयीय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्‍की से मध्‍यम स्‍तर की बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्‍थान में अगले तीन दिन तक धूल भरी आंधी का अनुमान जारी किया है।