मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 2, 2025 1:00 अपराह्न

printer

अर्जेंटीना में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप 2025 में भारतीय निशानेबाजी दल का नेतृत्व करेंगी मनु भाकर

मनु भाकर कल से अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में शुरू होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप 2025 में 43 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी दल का नेतृत्व करेंगी। विश्व कप का उद्घाटन समारोह आज होगा। 2025 आईएसएसएफ विश्व कप की शुरुआत करने वाली ब्यूनस आयर्स मीट में निशानेबाज राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्‍पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देंगे। इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप आयोजन में 45 देशों के 400 से अधिक निशानेबाज हिस्‍सा लेंगे। 43 निशानेबाजों के साथ, भारत टूर्नामेंट में सबसे बड़ा दल है, जिसके बाद चीन 39 के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मेजबान अर्जेंटीना 38 निशानेबाजों के साथ तीसरा सबसे बड़ा दल उतारेगा। अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू, ईशा सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सिफ्त कौर समरा, अर्जुन बाबूता, पृथ्वीराज टोंडिमान, अनंतजीत सिंह नरूका और रायज़ा ढिल्लों अन्य पेरिस 2024 ओलंपियन हैं जो ब्यूनस आयर्स में भाग लेंगे।