मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 5:00 अपराह्न | ओलिंपिक

printer

मनु भाकर निशानेबाजी में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं

 

पेरिस ओलिंपिक के दूसरे दिन भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु भाकर निशानेबाजी में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाडी बन गई हैं। उन्‍होंने दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में दो सौ 21 दशमलव सात अंक के साथ कांस्‍य पदक अपने नाम किया। निशानेबाजी में भारत को 12 साल बाद पदक मिला है। इससे पहले, रमिता जिंदल ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल्‍स के फाइनल में जगह बनाई।

 

महिला तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर की तिकड़ी आज क्‍वार्टर फाइनल खेलेगी। बैडमिंटन मेंदो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फातिमाथ को पहले दौर में 21-9, 21-6 से हरा दिया। पुरुष सिंगल्‍स में एच एस प्रणय आज ग्रुप चरण में जर्मनी के फैबियन रोथ के साथ खेलेंगे।

 

मुक्केबाज निखत ज़रीन भी आज महिलाओं की 50 किलोग्राम स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला