मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 9:00 अपराह्न

printer

मनसुख मांडविया ने मलेशिया के कुआलालंपुर में 10वें एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को बधाई दी

युवा मामले और खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने आज मलेशिया के कुआलालंपुर में 10वें एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को बधाई दी। इस महीने की पहली तारीख से 8 तारीख तक आयोजित इन खेलों में 42 पुरुषों और 26 महिलाओं सहित 68 सदस्यों वाली भारतीय टीम ने 8 स्वर्ण, 18 रजत और 29 कांस्य पदक जीते।

 

1984 में इसके उद्घाटन संस्करण के बाद से यह किसी भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

 

    श्री मांडविया ने अपने आवास पर विशेष बातचीत के दौरान कोचों और सहयोगी कर्मचारियों सहित भारतीय टीम को बधाई दी। भारतीय बधिर टीम को संबोधित करते हुए श्री मांडविया ने इस बात पर जोर दिया कि देश खेल क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार खेल बुनियादी ढांचे, शासन और विशेष कोचिंग में सुधार के लिए कई पहल कर रही है।