केंद्रीय विद्युत, आवास तथा शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने आज अपनी केरल यात्रा के दौरान राज्य में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विद्युत तथा शहरी मामलों की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
तिरुवनंतपुरम में आयोजित बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी, विद्युत राज्यमंत्री के. कृष्णनकुट्टी और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
श्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से ऊर्जा पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण के साथ पनबिजली परियोजनाओं तथा ऊर्जा भंडारण को बढ़ावा देना, एन.टी.पी.सी.-पी.पी.ए. को मजबूत करना और एच.वी.डी.सी. प्रणालियों को अनुकूलित करना शामिल हैं।
बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।