मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 1, 2025 9:04 अपराह्न

printer

मणिपुर लगातार अचानक बाढ़ आने के प्रभाव में है

मणिपुर लगातार अचानक बाढ़ आने के प्रभाव में है। राज्‍य की प्रमुख नदी के तटबंध टूटने से ज्‍यादातर गांव पानी में डूब गए हैं। राज्‍य सरकार राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्‍य आपदा मोचन बल, राज्‍य पुलिस और केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल तथा सेना के सहयोग से विभिन्‍न स्‍थानों पर पुनर्वास और बचाव अभियान चला रही है।

 

    राज्‍य सरकार के प्रतिनिधियों ने गैर-सरकारी संगठनों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया है। इम्‍फाल, दीमापुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग भूस्‍खलन के कारण बंद हो गया है। अन्‍य राजमार्गो और अन्‍य सडकों पर भी भूस्‍खलन हुआ है।

 

    इम्‍फाल में ज्‍यादातर नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान से ऊपर है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्‍य सरकार ने सभी सरकारी स्‍कूलों और सहायता प्राप्‍त निजी स्‍कूलों में अनिश्चितकाल तक गर्मी का अवकाश बढ़ा दिया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला