मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला कल इंफाल के सिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आकाशवाणी इंफाल के हीरक जयंती समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी इंफाल की 7 वर्षों की विशिष्ट जनसेवा को दर्शाया गया।
इस अवसर पर, राज्यपाल भल्ला ने हीरक जयंती स्मारिका का विमोचन किया और आकाशवाणी इंफाल के अधिकारियों और समारोह के प्रायोजकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव अनुराग बाजपेयी, आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन, आकाशवाणी उत्तर-पूर्व क्षेत्र के अपर महानिदेशक सत्यजीत दास और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में, राज्यपाल ने आकाशवाणी इंफाल परिवार को 15 अगस्त, 1963 को अपनी स्थापना के बाद से छह दशकों की अनुकरणीय सेवा के लिए बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, मणिपुर की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने और कई स्थानीय बोलियों में कार्यक्रमों के माध्यम से दूरदराज के समुदायों को आवाज़ देने में स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गुरु रेवबेन मशांगवा और प्रसिद्ध लोक गायक मंगका मयंगलम्बम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।