मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 8:51 अपराह्न | Manipur-Internet ban lifted

printer

मणिपुर में राज्‍य सरकार ने इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं से प्रतिबंध हटाया

मणिपुर में राज्‍य सरकार ने आज दोपहर से इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर से प्रतिबंध हटा लिया है। राज्‍य सरकार ने यह भी बताया कि कल से राज्‍य के सभी विद्यालय और कॉलेज फिर से खुलेंगे। राज्‍य के तीन घाटी जिलों में इस महीने की 10 तारीख को हुए विद्यार्थियों के आंदोलनों के बाद राज्‍य में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी।

 

    राज्‍य के गृह और शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचनाओं में कहा गया है कि मणिपुर में अब स्थिति सामान्‍य हो रही है जिसके परिणामस्‍वरूप सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर से प्रतिबंध हटाने और विद्यालय तथा कॉलेजों को दुबारा खोलने का निर्णय लिया है।