मालदीव के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद मुइज्जू भारत के 5 दिन के राजकीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज उनसे भेंट करेंगे। कल सुबह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुइज्जू का औपचारिक स्वागत किया जायेगा। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। बैठक के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है।
मालदीव के राष्ट्रपति का शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ भेंट का कार्यक्रम है। अपनी यात्रा के दौरान डॉक्टर मुइज्जू आगरा, बेंगलुरू और मुम्बई भी जायेंगे।