मालदीव के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि वह मीडिया को नियंत्रित करना नहीं चाहते हैं। डॉक्टर मुइज्जु ने अपने शासन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित “वीक 52” समारोह में विवादास्पद मीडिया और प्रसारण विधेयक को अस्वीकार करने की घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि विधेयक उनकी नीतियों के अनुरूप नहीं है। इसे निर्दलीय सांसद अब्दुल्ला हन्नान अबूबकुरु ने पेश किया था। इस बीच राष्ट्रपति की टिप्पणी के बाद श्री हन्नान अबूबक्रू ने विधेयक वापस लेने के अपने फैसले की घोषणा की है।
Site Admin | नवम्बर 20, 2024 1:12 अपराह्न
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने विवादास्पद मीडिया और प्रसारण विधेयक को अस्वीकार करने की घोषणा की
