मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 7:52 अपराह्न | Malaysia Prime Minister - India

printer

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम आज से तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम आज से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में अनवर इब्राहिम की यह पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि श्री इब्राहिम कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।

 

 

    भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सामाजिक तथा सांस्कृतिक संबंध हैं। मंत्रालय ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की मलेशिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को उन्नत रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था। प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम की यात्रा भविष्य के लिए बहु-क्षेत्रीय सहयोगात्‍मक एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

 

 

    मलेशिया भारत के लिए 16वें सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार के रूप में उभरा है। जबकि, भारत मलेशिया का 10 सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। पिछले वित्त वर्ष में दोनों देशों के बीच करीब 20 अरब अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था। मलेशिया आसियान में हमारा तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है। भारत और मलेशिया के बीच ऐतिहासिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं।